जयपुर. जयपुर पुलिस पर हाल ही में एक फौजी को नंगा कर मारने के आरोप लगे थे. इस मामले को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद शिप्रापथ पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाई थी. पुलिस कहती रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. लेकिन पुलिस के इस झूठ झुठलाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर के चित्रकूट थाने का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पुलिस प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहे राजू ठेहट के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को थाने में नंगा करके नचा रही है. इसके साथ ही उससे यह भी कहलवा रही है कि ‘पुलिस हमारी बाप है’.
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। लेकिन उस समय पुलिस की इस हरकत का यह वीडियो सामने नहीं आया था. लेकिन बीते दिनों इसका पता चलने पर आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए तीन को सस्पेंड कर दिया गया था. छह अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब यह वीडियो वायरल रहा है.
13 जून को को पकड़ा गया था हिस्ट्रीशीटर को
जानकारी के अनुसार बीते 13 जून को जयपुर पुलिस CST टीम ने गैंगस्टर रहे राजू ठेहट की गैंग के हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके साथ ही उसके एक साथी को भी पकड़ा गया था. पुलिस ने उनसे हथियार भी बरामद किए थे. बाद में हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को चित्रकूट थाने लाकर उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उजागर से पूरे कपड़े उतवा दिए. बाद में उससे हाथ ऊपरकर ताली बजवाते हुए कहलावाया कि ‘पुलिस हमारी बाप है. आगे से कोई गलती नहीं करुंगा’.
वीडियो हिस्ट्रीशीटर की पत्नी तक पहुंच गया था
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका वीडियो भी बनाया. लेकिन उस समय उसे बाहर नहीं आने दिया. पिछले दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह की पत्नी के पास भी पहुंच गया. वीडियो देखकर वह सन्न रह गई. बाद उसने पुलिस के इस अमानवीय चेहरा को उजागर करने के लिए उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया. पुलिस की हरकत को देखकर अधिकारी भी सपकपा गए. फिर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का डंडा चलाया.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:11 IST