जम्मू: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को अपने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. आधे घंटे में ही BJP ने इस लिस्ट को वापस ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने लिस्ट होल्ड की है. कुछ सीटों पर फिर से चर्चा होगी. BJP सूत्रों ने बताया कि जल्द ही नई सूची जारी होने की उम्मीद है.
युद्धवीर सेठी पुराने नेता जिसको पहली बार टिकट मिली इस लिस्ट में नाम था उस पर भी शुरू बवाल हुआ है. सूत्रों के अनुसार नाम पर नाराजगी थी. अगली लिस्ट में उनका नाम कट सकता हैं. पूर्व MOS प्रिया सेठी के पति हैं युद्धवीर सेठी. जम्मू से पेंडिंग रखी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी. उम्मीदवारों की लिस्ट के बदलाव में आरएसएस संगठन का भी हस्तक्षेप होगा.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 12:03 IST