Jammu Kashmir Haryana Election Date: विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election Date) और हरियाणा (Haryana Election Date) के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. इसके लिए दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. सूत्रों की मानें तो हरियाणा में जहां एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो जम्मू-कश्मीर में 3 से पांच चरण में वोटिंग कराई जाएगी.
चुनाव आयोग आज यानी शुक्रवार दोपहर 3 बजे विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित करेगा. चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को भेजे गए चुनाव आयोग के निमंत्रण में उन राज्यों का उल्लेख नहीं किया गया है, जिनके लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
दरअसल, हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव पैनल की जम्मू-कश्मीर में भी 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की योजना है. सुप्रीम कोर्ट ने यह समयसीमा तय की है.
चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र नहीं गया है. इसलिए संभावना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव एक साथ हो सकता है. महाराष्ट्र को लेकर आज ऐलान संभव नहीं दिख रहा है.
Tags: Election commission, Haryana news, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 08:47 IST