जब 'आरजी कर' पर फंस गए सीजेआई चंद्रचूड़, भरी कोर्ट में मांगी माफी, कहा-मैं बार-बार गलत था


कोलकाता डॉक्‍टर डेथ केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. पश्च‍िम बंगाल सरकार, सीबीआई की ओर से दलीलें पेश की जा रही थीं. लेडी डॉक्‍टर की ओर से पेश वकील अपनी बात रख रही थीं, इसी बीच सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक बात खटक गई. सुनवाई के बीच उन्‍होंने भरी कोर्ट से माफी मांगी और कहा, मैं बार-बार एक शब्‍द का गलत उच्‍चारण कर रहा था.

हुआ कुछ यूं क‍ि सुनवाई के दौरान आरजी कर अस्‍पताल के जूनियर डॉक्‍टरों की ओर से पेश वकील ने कहा, मैं उनकी बात रखने के ल‍िए यहां मौजूद हूं. जैसे ही सीजेआई ने ‘आरजी कर’ सुना, उन्‍हें कुछ याद आ गया. वकील को बीच में ही टोकते हुए सीजेआई ने कहा, ‘मैं एक चीज के ल‍िए माफी मांगता हूं, मैं बार-बार ‘आरजी कर’ को ‘आरजी कार’ संबोध‍ित कर रहा था. जस्‍ट‍िस ऋषिकेश रॉय ने मुझे इस बारे में बताया है. मैं गलत प्राउंसिएशन के ल‍िए माफी चाहता हूं…’

आरजी कर अस्‍पताल के बारे में जान‍िए
कोलकाता के ज‍िस आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर का कत्‍ल हुआ, उसकी स्‍थापना 1886 में एक डॉक्‍टर राधा गोविंद कर ने की थी. तब इसका नाम उन्‍होंने कलकत्‍ता स्‍कूल ऑफ मेड‍िस‍िन नाम रखा था. उस वक्‍त इससे जुड़ा कोई अस्‍पताल या अपना कैंपस नहीं था. बाद में 1902 में कॉलेज को एक कैंपस मिला और इसका नाम बदलकर बेलगाछ‍िया मेड‍िकल कॉलेज कर दिया गया. मगर 2 साल बाद ही बंगाल के गर्वनर थॉमस गिब्‍सन कारमाइकल के सम्‍मान में इसका नाम बदलकर कारमाइकल मेडिकल कॉलेज कर दिया गया. लेकिन जैसे ही देश को आजादी मिली, इसका नाम फ‍िर बदला गया और संस्‍थापक डॉ राधा गोविंद कर के नाम पर कर दिया गया. तब से इसे आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज के नाम से ही जाना जाता है. पश्च‍िम बंगाल सरकार इसका संचालन करती है.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछे गंभीर सवाल
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर कॉलेज प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठाए. पूछा-आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के संपर्क में कौन था? उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी क्यों की? इसका उद्देश्य क्या था?’ पुल‍िस पर सवाल उठाते हुए सीजेआई की पीठ ने कहा, ऐसा कैसे हुआ कि पोस्टमार्टम 9 अगस्त को शाम छह बजकर 10 मिनट पर किया गया, लेकिन अप्राकृतिक मौत की सूचना ताला पुलिस थाने को 9 अगस्त को रात साढ़े 11 बजे भेजी गई. यह बेहद परेशान करने वाली बात है.

Tags: Delhi latest news, Doctor murder, DY Chandrachud, Supreme Court



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *