'जबलपुर चलो तुम्‍हें अच्‍छी नौकरी दिलाउंगा', इसके बाद शुरू हुआ घिनौना खेल


ठाणे/जबलपुर. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शासन से लेकर प्रशासन स्‍तर तक लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कठोर कानून भी बनाए गए हैं. इसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पुलिस भी सकते में आ जा रही है. ठाणे में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक महिला ने 20 वर्षीय युवती से कहा कि मध्‍य प्रदेश के शहर जबलपुर में नौकरी का अच्‍छा मौका है. इसके बाद वह युवती को लेकर जबलपुर पहुंच गया. वहां आरोपी ने युवती को एक अन्‍य महिला को सौंप दिया और फिर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ठाणे पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला को जबरन वेश्‍यावृत्ति के धंधे में धकेलने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पीड़िता ने बताया कि व‍ि 17 अप्रैल को दिवा स्थित आरोपी के घर गई थी. स्‍थानीय राबोडी थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कहा कि जबलपुर में नौकरी के अच्‍छे मौके हैं.

एक दुल्‍हन ने 5 दूल्‍हों के साथ मनाई सुहागरात, अब सब कर रहे बाप-बाप, सदमे में 2 राज्‍यों के परिवार

आरोपी के साथ जबलपुर पहुंची युवती
पुलिस ने आगे बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में जानकारी दी है कि इसके बाद वह आरोपी के साथ जबलपुर चली गई. आरोप है कि वहां युवती को एक अन्‍य महिला को सौंप दिया गया. इसके बादले आरोपी को 5000 रुपये मिले. पैसे लेने के बाद वह वहां से फरार हो गया. पीड़िता उसे ढूंढ़ती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

जुल्‍म का सिलसिला
इस तरह आरोपी ने युवती को महज 5000 रुपये में बेच दिया. पीड़िता ने बताया कि उनपर जबरन वेश्‍यावृत्ति करने का दबाव डाला जाने लगा. इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी. पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता और इमोरल ट्रैफिक (प्रिवेंशन) कानून की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

Tags: Crime News, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *