'जज साहब मुझे डर लग रहा है', क‍िस शख्‍स ने कोलकाता हाईकोई में दाख‍िल की याच‍िका, जस्‍ट‍िस बोले- CBI दफ्तर जाओ


कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्‍टर के रेप और मर्डर केस के बाद से देशभर में डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं. डॉक्‍टर इंसाफ की मांग कर रहे हैं और डॉक्‍टरों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पर दवाब बना रहे हैं. वहीं हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर राज्‍य सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही पीड़‍िता की फोटो सोशल मीड‍िया पर डालने को लेकर भी चेतावनी दी है. वहीं इस बीच आरजी कर के पूर्व प्र‍िंस‍िपल संदीप घोष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं संदीप घोष से शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने कोलकाता CGO कांप्लेक्स में पूछताछ की है.

हाईकोर्ट में दाख‍िल याच‍िका में संदीप घोष ने कहा है क‍ि उन्‍हें पुल‍िस सुरक्षा दी जाए. हाईकोर्ट के जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने शुक्रवार को संदीप घोष की याच‍िका पर कोई आदेश नहीं दिया है. बताया जा रहा है क‍ि सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है. संदीप घोष ने हाईकोर्ट में याचिका दाख‍िल करके शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था.

हाईकोर्ट में संदीप घोष के वकील ने बताया कि 14-15 अगस्त की रात सैकड़ों लोगों ने घर को घेर लिया था. घर में आग लगाने की कोशिश की. चीफ जस्टिस ने डॉ.संदीप घोष को सीबीआई दफ्तर जाने को कहा. अगर आपको घर से निकलने में डर लगता है तो पुलिस सुरक्षा देगी. हालांकि आरजी कर से हटाने के बाद संदीप घोष को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल का प्रिंसिपल बना दिया गया था, जिससे वहां के छात्रों में बेहद गुस्सा था. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने को कहा था.

क्‍या थी याच‍िका
संदीप घोष ने याचि‍का में कहा था क‍ि उनकी जान को खतरा है. उनकी याचिका के जवाब में, अदालत ने राज्य को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घोष को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए. अदालत ने घोष के कानूनी प्रतिनिधि को निर्देश दिया है कि यदि कोई अन्य मामला है जिसे अदालत के ध्यान में लाने की आवश्यकता है या यदि कोई और दावा किया जाना है तो वह एक अतिरिक्त हलफनामा प्रस्तुत करें.

कोलकाता के आर.जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्खास्त प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को स्वास्थ्य सुविधा में उनके पूर्व सहयोगियों ने ‘बहुत भ्रष्ट व्यक्ति’ करार दिया. अस्पताल परिसर में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद घोष गहन जांच के दायरे में आ गए हैं.

Tags: High court, Kolkata News, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *