'छोड़ दो मैं भाग जाऊंगी…' ऐसा ससुराल किसी को ना मिले! बहू का किया ऐसा हाल


हाइलाइट्स

हमीरपुर में महिला को सुसराल वालों ने किया प्रताड़ित.मानसिक तौर पर विक्षिप्त होने के चलते घरवालों ने जंजीर से बांधा.

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जंजीर से बंधी हुई महिला जिला अस्पताल पहुंची, जिसे देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. दो साल से जंजीरों में कैद महिला को प्रोबेशन विभाग की पहल पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है. महिला की मां ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना के चलते मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाया है.

हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी सुमन (25) की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व जालौन जनपद के आटा थानांतर्गत ददरी गांव निवासी महेंद्र से हुई थी. सुमन की मां जनकिया ने बताया कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी पागल हो गई. ससुरालीजनों ने उसे मारापीटा, मोबाइल पर बात करने को लेकर गंदे आरोप लगाए. जिस पर मुकदमा चला और बेटी की हालत बिगड़ती चली गई.

दो साल से जंजीर में कैद है महिला
दो साल पूर्व वह मायके में आकर रहने लगी. बताया कि 12 दिन पूर्व वह डीएम एसपी से मिली और बेटी के बारे में जानकारी दी. जिस पर उन्होंने उसके ठीक होने की बात कह इलाज कराने की सलाह दी. माँ ने बताया कि वह दो साल से जंजीर में कैद है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.

‘छोड़ दो मैं भाग जाऊंगी’
इमरजेंसी में तैनात डॉ. मोहित के अनुसार महिला मेंटली अनस्टेबल थी. वह बार-बार बोल रही थी कि छोड़ दो मैं भाग जाऊंगी, जिसे कानपुर रेफर किया गया है. वहीं जिले के प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि एसडीएम सरीला का महिला को लेकर फोन आया था. जिस पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है.

Tags: Hamirpur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *