रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की ‘भाभी नंबर 2’ बनकर तृप्ति डिमरी को वो सफलता मिली, जो उन्हें इसके पहले रिलीज हुई फिल्मों से नहीं मिली थी। फिल्म में भले ही तृप्ति डिमरी का रोल छोटा था, लेकिन दमदार था और साथ ही साथ बेहद बोल्ड भी। उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन भी दिए और खूब सुर्खियां बटोरीं। 2023 में रिलीज हुई एनिमल में तृप्ति ने छोटा सा ही रोल निभाया था, लेकिन इस एक रोल ने उन्हें नेशनल क्रश और फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बना दिया। तभी तो 2024 में तृप्ति बैक टू बैक 3 फिल्मों में दिखाई दीं। लेकिन, इन तीन फिल्मों के जरिए भी वह दर्शकों पर वो जादू बिखेरने में असफल रहीं, जो उन्होंने एनिमल में जोया के किरदार से बिखेरा था।
एनिमल से रातोंरात बनीं स्टार
एनिमल में एक छोटे से रोल से तृप्ति डिमरी रातोंरात स्टार बन गईं। हालांकि, “नेशनल क्रश” घोषित किए जाने के बाद तृप्ति जिस भी फिल्म में दिखाई दीं, लीड रोल में होने के बाद भी एक्स्ट्रा की तरह ही लगीं। 2023 में तृप्ति ‘भूल भुलैया 3’, ‘बैड न्यूज’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आईं और इन तीनों ही फिल्मों में उन्हें देखने के बाद तृप्ति के फैंस को कोई खास खुशी नहीं हुई। उन्हें देखने के बाद हर कोई इसी सोच में था कि आखिर तृप्ति डिमरी को हुआ क्या है?
बैड न्यूज, भूल भुलैया 3 में भी लगीं फीकी
एनिमल के बाद तृप्ति को भूल भुलैया 3 और बैड न्यूज में देखा गया था। एनिमल में तृप्ति को देखने के बाद फैंस को उम्मीदें थीं कि वह इंडस्ट्री की बड़ी स्टार के रूप में उभरेंगी, लेकिन उनकी उपस्थिति कोई महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ने में विफल रही और फिल्मों में उनकी क्षमता का उपयोग कम किया गया। एनिमल में जबरदस्त रिस्पॉन्स के बावजूद, उन्हें पर्याप्त वजन या महत्व वाली भूमिकाएं नहीं मिलीं।
2024 में दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाईं तृप्ति
2024 में रिलीज हुईं तीनों ही फिल्मों में उनकी उनकी भूमिकाएं इतनी कमजोर थीं कि उनकी तुलना एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को किसी फिल्म में मिलने वाली भूमिका से की जाने लगी। कुल मिलाकर, यह देखना निराशाजनक है कि इन फिल्मों में तृप्ति को किस तरह चित्रित किया गया है।