चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल, कहीं भारी ना पड़ जाए ये प्लान


indian cricket team

Image Source : AP
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल

Champions Trophy 2025: अब ये तो तय हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। साथ ही टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे। हालांकि मेजबानी यानी होस्ट पाकिस्तान ही रहेगा। बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने की बात से ये मामला काफी दिन टलता रहा, लेकिन अब सुलट गया है। अब बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में मुश्किल हो सकती है। भारतीय टीम के लिए इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतना कतई आसान नहीं रहने वाला। 

साल 2017 के बाद हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी 

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आायोजन बीसीसीआई ने साल 2017 में किया था। इसके बाद से बंद कर दिया गया था। लेकिन साल 2021 में आईसीसी ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले वनडे फॉर्मेट पर होते हैं। यानी पूरे 50 ओवर। लेकिन भारतीय टीम के लिए दिक्कत ये है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक ज्यादा वनडे मुकाबले खेलेगी ही नहीं। वनडे और टी20 मुकाबले में काफी फर्क होता है। जितनी देर में पूरा टी20 मैच खत्म हो जाता है, उतनी देर में तो वनडे की एक पारी भी नहीं हो पाती। यानी वनडे के लिए लंबी प्रैक्टिस की जरूरत होती है। खिलाड़ी नेट्स पर चाहे जितनी भी तैयारी कर लें, लेकिन जब तक मैदान पर उतरकर असली मैच नहीं खेलेंगे, तब तक बात नहीं बनती। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया खेलेगी केवल तीन वनडे मुकाबले 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद जब टीम इंडिया वापस लौटेगी तो उसकी अगली सीरीज इंग्लैंड से होगी। पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद तीन वनडे मुकाबले होंगे। इसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएगी। यानी टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए केवल तीन ही मुकाबले मिलेंगे, जो आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए नाकाफी साबि​त हो सकते हैं। बीसीसीआई ने ना जाने कैसा प्लान और प्रोग्राम बनाया है कि ज्यादा वनडे हैं ही नहीं। ये भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। 

दुबई भारतीय टीम के लिए लकी नहीं 

इतना ही नहीं टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेंगी। वैसे तो भारतीय टीम वहां काफी मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया दुबई नहीं गई है। इसलिए वहां की कंडीशन और पिच कैसी होंगी, इसको लेकर भी कोई अंदाजा नहीं है। वैसे भी दुबई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कतई लकी तो नहीं ही रहा है। वहीं पाकिस्तान के लिए दुबई और पाकिस्तान दोनों जगह घर जैसा माहौल होगा। ऐसे में उसे ज्यादा दिक्कत शायद ना हो। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन सारी समस्याओं से टीम इंडिया आखिर कैसे निपटती है और इतने लंबे समय बाद वापसी कर रही चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है। 

यह भी पढ़े 

मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट, अब सपना रह जाएगी ये ट्रॉफी

श्रेयस अय्यर ने फंसे हुए मैच में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी, सूर्यकुमार यादव फ्लॉप

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *