चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, जानें कहां खेला जा सकता है टूर्नामेंट


Champions Trophy 2025- India TV Hindi

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी के साथ विराट कोहली और सरफराज खान

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान काफी तेजी से तैयारियां कर रहा है। इन सब के बीच बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को इस बात की जानकारी दी थी कि वह टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसके बाद से ही पूरा मुद्दा गर्म हो गया है। जिसके कारण शेड्यूल का भी ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। बीसीसीआई के इनकार के बाद आईसीसी दोनों देशों से बात कर रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

इन दिन आ सकता है शेड्यूल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शेड्यूल का ऐलान काफी जल्द किया जा सकता है। आईसीसी के सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 22 नवंबर को जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने की संभावना है। ऐसे में यह तो तय है कि टूर्नामेंट का एक हिस्सा पाकिस्तान में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम के सभी मैच किसी अन्य वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर अभी कोई खास अपडेट नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

आईसीसी ने PoK में ट्रॉफी ले जाने से किया मना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 नवंबर को इस बात का ऐलान किया था कि वह पाकिस्तान और PoK के कुछ शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर करवाएंगे। बीसीसीआई ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया और आईसीसी में आपत्ति जताई। जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साफ तौर पर मना कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी PoK के किसी भी हिस्सा में नहीं जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह PoK के तीन शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी लेकर जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई के आपत्ति के बाद अब ट्रॉफी टूर अन्य शहरों में आयोजित की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

BGT से पहले भारतीय खेमे में टेंशन! 2 बार बल्लेबाजी करने के बाद भी कोहली बना पाए सिर्फ इतने रन

ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जाएगी PoK

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *