चेन्नई में शुभमन गिल के बल्ले का हल्ला, धमाकेदार शतक से तोड़ा विराट; बाबर और रूट का बड़ा रिकॉर्ड


Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : PTI
शुभमन गिल

Shubman Gill Century: चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने भारत की दूसरी पारी के दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 167 रनों की शानदार साझेदारी की। पंत 109 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके तुरंत बाद ही शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। गिल ने 9 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 161 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक है और साल 2024 का तीसरा टेस्ट शतक। यही नहीं, साल 2022 के बाद से उनके बल्ले से निकला ये 12वां इंटरनेशनल शतक है। इस तरह वह 2022 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम, विराट कोहली और जो रूट को पछाड़ा।  

शुभमन गिल की टेस्ट की पिछली 4 दूसरी पारी- 104, 91 52* और 100*।

सबसे ज्यादा शतक (साल 2022 से)

  • 12 शतक – शुभमन गिल* 
  • 11 शतक – बाबर आजम
  • 11 शतक – जो रूट
  • 10 शतक – विराट कोहली
  • 09 शतक – ट्रेविस हेड

शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट में 5वां शतक लगाने वाले 8वें सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। इस मामलें में गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने 25 साल, 13 दिन की उम्र में 5वां टेस्ट शतक ठोका जबकि विराट कोहली के बल्ले से 5वां टेस्ट शतक 25 साल, 43 दिन की उम्र में आया था। 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 5वां टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • 19 साल, 282 दिन – सचिन तेंदुलकर
  • 22 साल, 218 दिन – रवि शास्त्री
  • 23 साल, 242 दिन – दिलीप वेंगसरकर
  • 24 साल, 3 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • 24 साल, 73 दिन – मंसूर अली खान पटौदी
  • 24 साल, 270 दिन – ऋषभ पंत
  • 24 साल, 331 दिन – सुनील गावस्कर
  • 25 साल, 13 दिन – शुभमन गिल*
  • 25 साल, 43 दिन – विराट कोहली

इस शतक की बदौलत गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत और विराट कोहली को पछाड़ा। WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 शतक कप्तान रोहित शर्मा ने जड़े हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

  • 9 – रोहित शर्मा (56 पारी)
  • 5 – शुभमन गिल (48 पारी)*
  • 4 – मयंक अग्रवाल (33 पारी)
  • 4 – ऋषभ पंत (43 पारी)
  • 4 – विराट कोहली (62 पारी)

भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 रन के स्कोर पर घोषित की। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 514 रनों का बड़ा टारगेट दिया। शुभमन गिल 119 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद। पंत ने 109 रनों का योगदान दिया।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *