Kolkata Doctor Case News Update: कोलकाता में डॉक्टर के साथ बर्बर रेप और दिल दहला देने वाली हत्या के विरोध में पूरे देश में 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात विरोध प्रदर्शन हुए. इस विरोध प्रदर्शन के बीच कथित तौर पर करीब 40 गुंड़े घुस आए जिसके बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और तितर बितर करने के लिए सख्ती बरती. लेकिन सवाल उठाए जा रहे हैं इस मामले पर खबर लिखे जाने तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की ओर से कोई बयान, कोई ट्वीट सामने नहीं आया है. डॉक्टरों से ‘काम पर लौट आएं..’ की अपील करने के बाद उन पर हुए हमले पर उन्होंने अभी तक कुछ नहीं कहा है.
ममता बनर्जी आधिकारिक ट्वीट हैंडल ग्रैब x.com/MamataOfficial
दिल्ली के एम्स से लेकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तक, आईआईटी से लेकर आईआईएम तक, पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ‘रिक्लेम द नाइट’ के तहत प्रदर्शन हो रहा था. पुलिस के मुताबिक 40 लोगों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में अस्पताल के प्रांगण में प्रवेश कर लिया. वहां पहुंचकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया जिससे पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
जब आप सो रहे थे, तब कोलकाता की सड़कों पर उतरीं थीं देश की बेटियां…क्यों लगाए आजादी के नारे?
पुलिस ने बताया कि जहां मरीज थे वहां आपातकालीन बिस्तरों पर भी तोड़फोड़ की गई है. इस कारण उस दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा. इन लोगों ने शॉर्ट्स और बनियान पहने हुए थे और यह साफ था कि ये घुसपैठिए पहले तो वहां मौजूद नहीं थे बाद में घुसे. भीड़ के आरजी कर अस्पताल की इमारत में तोड़फोड़ के बाद सीपी विनीत गोयल ने ‘दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान’ बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया था. उन्होंने कहा था, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम का बहिष्कार त्यागने की अपील करते हुए कहा कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा, आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें.
Tags: Doctors strike, Kolkata News, Mamata banerjee, PM Modi
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:26 IST