स्टारबक्स ने ब्रायन निकोल को अपना सीईओ बनाया है. निकोल अगले महीने 9 सितंबर को ऑफिस ज्वाइन करेंगे. कंपनी ने उन्हें कुल मिलाकर 839 करोड़ का पैकेज दिया है.
नई दिल्ली. सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आना-जाना और वह भी कंपनी के चार्टर्ड प्लेन से. सैलरी के नाम पर सिर्फ 13 करोड़ रुपये का पैकेज लेकिन साथ में 714 करोड़ का इंसेंटिव. ऐसा ऑफर लेटर मिलना किसी सपने के पूरे होने से भी ज्यादा अचंभित करने वाला है. लेकिन, हकीकत में यह सभी सुविधाएं मिली हैं कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks) के नए सीईओ ब्रायन निकोल को. उन्हें कंपनी की ओर ऑफिस आने-जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भी मुहैया कराएगा जाएगा. निकोल की नौकरी अगले महीने से शुरू होगी लेकिन उनका ऑफर लेटर अभी से दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुका है.
दरअसल, स्टारबक्स ने अपने पुराने सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन को हटाकर ब्रायन निकोल को नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया है. कंपनी ने अपने नए सीईओ को इतनी सुविधाएं और बड़ा पैकेज दिया है जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. कंपनी में पिछले साल यानी 2023 से ही हाइब्रिड वर्क कल्चर लागू है. इसे फॉलो करते हुए निकोल को भी सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ऑफिस आने को बोला गया है.
कहां से कहां तक जाएंगे सीईओ
हाइब्रिड पॉलिसी के तहत निकोल को हर हफ्ते तीन दिन ऑफिस जाना होगा. निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं, जबकि स्टारबक्स का ऑफिस सिएटल में है और दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,600 किलोमीटर है. जाहिर है कि ऑफिस जाने के लिए उन्हें हर सप्ताह 3 दिन यह दूरी तय करनी होगी. उनके ऑफर लेटर में भी साफ लिखा है कि निकोल को ऑफिस आने-जाने के लिए कंपनी की ओर से प्राइवेट जेट उपलब्ध कराया जाएगा.
कितना है निकोल का पैकेज
ब्रायन निकोल के ऑफर लेटर में उनकी सैलरी और अन्य सुविधाओं का भी जिक्र है. इसमें कहा गया है कि बेसिक सैलरी 16 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) कैश बोनस 36 से 72 लाख डॉलर (30 से 60 करोड़ रुपये) और सालाना 7.5 करोड़ डॉलर (630 करोड़ रुपये) का इक्विटी इंसेटिव मिल रहा है. इसके साथ अन्य चीजों को मिलाकर कुल 839 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है.
निकोल पर क्यों बरसा रही पैसा
ऐसा नहीं है कि कंपनी ब्रायन निकोल पर ऐसे ही मेहरबान है. इससे पहले स्टारबक्स ने अपने शीर्ष पद के लायक कैंडिडेट खोजने के लिए दूर तक निगाह दौड़ाई और तब ब्रायन का चुनाव किया गया है. ब्रायन जब फूड चेन चिपोत्ले के सीईओ थे, तब इस कंपनी के स्टॉक 773 फीसदी चढ़े थे. चिपोत्ले ने भी ब्रायन को ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट मुहैया कराया था. गौरतलब है कि लक्ष्मण के सीईओ रहते स्टारबक्स की बिक्री उसके दो सबसे बड़े बाजार चीन और अमेरिका में काफी कम हो गई थी.
Tags: Business news, Employees salary
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 16:41 IST