नई दिल्ली. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को अपने एक बयान के जरिए एनडीए परिवार में उनका स्वागत कर खलबली मचा दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “चंपाई दा आप टाईगर थे, टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगे. एनडीए परिवार में आपका स्वागत है. जोहार टाईगर…”
इससे पहले, झामुमो के नेता चंपई सोरेन ने भी साफ कर दिया है कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने ‘अत्यधिक अपमान’ झेला, जिसके बाद वह वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गए. भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद उनका यह बयान आया. चंपई सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.”
उन्होंने आरोप लगाया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में उन्हें बताए बगैर पार्टी नेतृत्व ने अचानक उनके सारी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. चंपई सोरेन ने कहा, “पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा तीन जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है और मुझसे कहा गया कि तब तक आप मुख्यमंत्री के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते.”
उन्होंने सवाल किया, “क्या लोकतंत्र में इससे अधिक अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे?” चंपई सोरेन ने दावा किया, “कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था.”
चंपई सोरेन ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है और वह नहीं चाहते हैं कि कोई अन्य पार्टी सदस्य इसमें शामिल हो या संगठन को कोई नुकसान पहुंचे. उन्होंने कहा, “मैं उस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के बारे में कभी नहीं सोच सकता जिसे हमने अपने खून-पसीने से सींचा है. लेकिन परिस्थितियां ऐसी बना दी गई हैं कि…”
Tags: Champai soren, Hemant soren, Jitan ram Manjhi
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:23 IST