घेरे में मान: बुलेट प्रूफ ग्लास से भगवंत का भाषण, विपक्ष ने लगा दी क्लास


जालंधर. पंजाब में खालिस्तान के बढ़ते गतिविधि का या फिर कुछ और. आखिर ऐसा क्या हो गया कि 15 अगस्त के उनके भाषण के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann 15 August Speech In Bulletproof Glass) की चौतरफा आलोचना हो रही है. दरअसल, मामला यह है कि वह जालंधर में 15 अगस्त पर जनता को संबोधित कर रहे थे, लेकिन बुलेट-प्रुफ ग्लास के अंदर से. जैसे ही उनका यह वीडियो सामने आया विरोधी पार्टियां उन पर जमकर हमला बोलने लगी है. उनकी आम आदमी पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस ने भी उन पर जमकर हमला बोला है.

दरअसल, भगवंत मान ने जालंधर में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर बुल्टप्रूफ केबिन से भाषण दिया. पंजाब पुलिस ने बुलेटप्रूफ ग्लास स्क्रीन 16 लाख रुपये में विशेष रूप से खरीदा था. इसके बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है. इंडिया गठबंधन में उनके पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी जोरदार हमला कर रहे हैं.

‘दुनिया के प्लेयर्स से दोस्ती हुई होगी’, PM मोदी ने ओलंपिक वीरों से पूछा ऐसा सवाल, चुपचाप मुस्कुराने लगीं मनु भाकर

कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर सवाल किया, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो रोजाना रैलियों में भाषण देते रहते हैं, वह आज स्वतंत्रता दिवस पर “बुलेट प्रूफ मंच” के माध्यम से देश भर में क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या पंजाब असुरक्षित हो गया है? ये बदलाव भी 70 साल में पहली बार हुआ है!’

RG Kar Doctor murder LIVE: कोलकाता कांड पर जारी है हड़ताल, 4 डॉक्टरों को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, संदीप घोष भी सवालों के घेरे में

इसके अलावा आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने भी उनपर जमकर हमला किया है. कोटली ने कहा कि पंजाब में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट प्रूफ केबिन में भाषण दिया कि ‘मुर्गी फार्म खोले जाने चाहिए.’

शिरोमणि अकाली दल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवंत मान के लोकर तंज कसा है. आकाली दल ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुलेट प्रूफ शीशे से गपशप सुनाने वाले भगवंत मान पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बने! पहले कहा जाता था कि अच्छे कर्म किए हो तो डरना नहीं, ढाई साल में क्यों डर गए?’

Tags: 15 August, Bhagwant Mann, CM Punjab



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *