ग्लेन मैक्सवेल ने T20 में कर दिया बड़ा कमाल, बने रोहित-कोहली के खास क्लब का हिस्सा


Glenn Maxwell- India TV Hindi

Image Source : AP
ग्लेन मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले बने 16वें खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टी20 करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। बारिश की वजह से 7-7 ओवर्स के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रनों का स्कोर बनाया। इसमें मैक्सवेल के बल्ले से 19 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रनों के आंकड़े को भी पूरा करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाम हासिल करने वाले मैक्सवेल बने तीसरे खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्सवेल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये आंकड़ा डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने हासिल किया था। वॉर्नर ने जहां टी20 क्रिकेट में अब तक 12411 रन बनाए हैं तो वहीं फिंच के बल्ले से 11458 रन देखने को मिले हैं, इसके बाद अब तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है जो टी20 क्रिकेट में कुल 10031 रन बना चुके हैं। मैक्सवेल ने साल 2010 में अपना पहला टी20 मैच खेला था वहीं उन्होंने 10 हजार रनों के आंकड़े को 421वीं पारी में हासिल किया, इस दौरान उनका औसत जहां लगभग 28 का देखने को मिला है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है। मैक्सवेल के बल्ले से टी20 क्रिकेट में 7 शतक और 54 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने बनाए हैं अब तक रन

टी20 क्रिकेट में यदि देखा जाए तो उसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने कुल 14562 रन बनाए हैं। वहीं भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से देखने को मिले हैं। जिसमें कोहली ने जहां अब तक 12886 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा के नाम 11830 रन दर्ज हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से भी शोएब मलिक और बाबर आजम ने 10 हजार से अधिक रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। अब तक इस फॉर्मेट में कुल 16 खिलाड़ी 10 हजार रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के करिश्माई क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

शिखर धवन का फिर दिखेगा जलवा, अब इस पड़ोसी देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *