अभिनेता गोविंदा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पहुंचे जहां उनके साथ चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी शो में मस्ती करते दिखाई दिए। साथ ही बॉलीवुड के हीरो नंबर वन ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ लंबे समय से चले आ रहे झगड़े पर पहली बार खुलकर बात की। सात साल तक चले इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कॉमेडी शो में कृष्णा द्वारा किए गए एक मजाक पर आपत्ति जताई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी इस मामले में शामिल हो गईं। इसके चलते उनकी सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गई।
7 साल बाद साथ दिखें गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
सालों से परिवार के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे, लेकिन गोविंदा और कृष्णा ने आखिरकार अपने मतभेदों को दूर करने और सुलह करने का फैसला किया। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में, जहां गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने उन घटनाओं के बारे में खुलासा किया, जिसके कारण उनका झगड़ा हुआ और यह सब कैसे शुरू हुआ।
गोविंदा ने कृष्णा से झगड़े की असली वजह बताई
गोविंदा ने कहा, ‘यह बहुत ही मजेदार किस्सा है, जिसकी वजह से हम लड़े थे अब मैं सच कह देता हूं… एक दिन मैं बहुत गुस्से में था। मैंने पूछा ये डायलॉग्स कौन लिखता है?’ ये सुन मेरी पत्नी सुनीता ने कहा, ‘पूरी फिल्म इंडस्ट्री यही करती है। कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसा कमा रहा है और उसे अपना काम करने दो। किसी को आप रोकिए नहीं, किसी को गलत मत बोलो। ये बात बच्चे नहीं समझ पाए और लड़ाई हो गई। इसलिए मैं कहना चाहूंगा, आप उससे सॉरी बोलिए, वह सबसे प्यार करती है।’
गोविंदा से कृष्णा ने मांगी माफी
कृष्णा ने जवाब दिया, ‘हां, हां, मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई गलत भावना से मैंने कोई मजाक किया है तो मुझे दुख है, मैं आपसे भी बहुत-बहुत प्यार करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज मेरे मामा के साथ ये मंच शेयर करके वनवास के मेरे सात साल पूरे हो गए। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छे पलों में से एक है। हर कोई इसकी उम्मीद भी कर रहा था।’