गेंद की रफ्तार के आगे दो हिस्सों में बंट गया बैट, बल्लेबाज भी रह गया हैरान; देखें VIDEO


Kagiso Rabada bat has been broken- India TV Hindi

Image Source : SCREENGRAB/X
कगिसो रबाडा का बल्ला बल्लेबाजी के दौरान 2 हिस्सों में बंटा।

Kagiso Rabada Bat Has Been Broken: क्रिकेट मैदान पर ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है जब किसी गेंदबाज ने ऐसी बॉल फेंकी हो जिससे बल्लेबाज से लेकर उसकी टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए। ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गकेबरहा के स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में देखने को मिला। अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी कगिसो रबाडा का बल्ला बल्लेबाजी के दौरान 2 हिस्सों में बंट गया जिसे देख वह हैरान रह गए। रबाडा श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की गेंद का सामना करते हुए रबाडा ने उसे डिफेंस करने का प्रयास किया था जिसपर उनका बैट 2 हिस्सों में बंट गया।

रबाडा के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी गेंद और बैट के हुए 2 टुकड़े

साउथ अफ्रीका टीम ने गकेबरहा में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में कुल 358 रन बनाए। इसमें रयान रिकेलटन और काइल वेरेनी के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारियों ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वहीं दूसरे दिन के खेल में जब कगिसो रबाडा बल्लेबाजी कर रहे थे तो अफ्रीकी पारी के 90वें ओवर की चौथी गेंद जो लाहिरु कुमारा ने फेंकी उसपर रबाडा ने फॉरवर्ड डिफेंस करने का प्रयास किया, जिसमें गेंद उनके बैट के बिल्कुल हैंडल के पास जाकर लगी जिससे वह तुरंत ही 2 हिस्सों में बंट गया। रबाडा ने इस गेंद को सिर्फ एक हाथ से डिफेंस करने का प्रयास किया था, जिसमें दूसरा हाथ उन्होंने पहले बल्ले से हटा लिया था। वहीं रबाडा के बल्ले से पहली पारी में कुल 23 रन देखने को मिले जिसमें उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया था।

श्रीलंका की तरफ से देखने को मिली शानदार बल्लेबाजी

श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 358 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए थे, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज 40 और कामेंदु मेंडिस 30 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा पथुम निसांका के बल्ले से 89 रनों की पारी देखने को मिली थी तो वहीं दिनेश चांडिमल भी 44 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। अफ्रीका के लिए अब तक गेंदबाजी में रबाडा, पेटर्सन और केशव महाराज ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS Pink Ball Test: टीम इंडिया के सहायक कोच का बड़ा बयान, कहा दूसरे दिन हम करेंगे वापसी

IND vs AUS: ऋषभ पंत से आज भी डरता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, खुद कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *