गवर्नर ने 9 बार से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी तिमाही में महंगाई दर का अनुमान भी बढ़ा दिया. यूपीआई और चेक से जुड़े 2 बड़े बदलाव भी किए हैं.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 3 दिन मंथन के बाद गुरुवार को मौद्रिक नीतियों में हुए बदलाव और इसके असर का खुलासा किया. हर 2 महीने पर होने वाली इस बैठक में आम आदमी से लेकर अर्थव्यवस्था तक की मौजूदा स्थिति की पड़ताल की जाती है और आरबीआई जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव करता है. इस बार भी अगस्त महीने में हुई एमपीसी बैठक में भी रिजर्व बैंक ने कुछ बड़े फैसले और असर का खुलासा किया है.
गवर्नर ने बैठक के बाद बताया कि समिति में शामिल 6 लोगों में से 4 ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के पक्ष में वोट किया है. एमपीसी के 2 सदस्यों ने रेपो रेट में बदलाव करने की वकालत की थी. इस बार आरबीआई ने महंगाई, विकास दर, यूपीआई से लेनदेन की लिमिट बढ़ाने सहित कई फैसले किए हैं. चेक को लेकर भी रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसे ही आरबीआई के 10 बड़े फैसलों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:13 IST