Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने रविवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया. लाई डिक्टेटर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को बताया कि अपराध से कुछ घंटे पहले वह अपने दोस्त के साथ रेड लाइट एरिया में गया था. हालांकि, उसने दावा किया कि उसने सेक्स नहीं किया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय ने सड़क पर एक अन्य महिला के साथ छेड़छाड़ करने की बात भी कबूल की है. चैनल के अनुसार, संजय रॉय ने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया और उसकी न्यूज तस्वीरें मांगी. घटना की रात, संजय रॉय ने अपने दोस्त के साथ शराब पी. बाद में वे रेड लाइट एरिया के लिए निकल गया. बाद में वह दक्षिण कोलकाता के एक अन्य रेड लाइट एरिया चेतला गया.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 13:54 IST