ईशान खट्टर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज को गुरुवार शाम बांद्रा में एक साथ देखा गया। बाहर निकलते ही दोनों को पैपराज़ी ने कैमरों में कैद कर लिया। जहां ईशान कैमरों से बेपरवाह लग रहे थे वहीं चांदनी कैमरों को देख शर्माती नजर आईं। मीडिया के ध्यान से बचने के लिए अपना चेहरा ढंकने की कोशिश कर रही थीं। वीडियो में ईशान नारंगी और सफेद फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जो सफेद पतलून के साथ एक जीवंत नीली शर्ट पहने हुए हैं। ईशान खट्टर को देख पैपराजी इस कपल की तस्वीरें भी खींचीं। ईशान खट्टर भी मौके पर पैपराजी को देख काफी चौंक गए। ईशान खट्टर ने कहा कि आपको कैसे पता चलता है कि कौन कहां जा रहा है।
अपने रिश्तों को निजी रखते हैं ईशान खट्टर
ईशान खट्टर ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। जिसमें ईशान खट्टर ने बताया था कि वे रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अपने रिश्तों को निजी रखना पसंद करते हैं। डर्टी मैग्जीन के साथ इंटरव्यू में ईशान खट्टर बताते हैं, ‘मैं अपने रिश्तों को निजी रखना पसंद करता हूं। मैं हमेशा रिश्ते का पल्बिकली खुलासा करने से बचता रहता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं। मेरे साथ रिश्ता रखने वाले इंसान को क्या देखना पड़ सकता है। इससे पहले भी मेरे हर तरह के रिलेशनशिप रहे हैं। लेकिन अब मैं इन्हें केवल निजी तौर पर ही देखता हूं।’ ईशान खट्टर मलेशिया की मॉडल चांदनी बिन्ज को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार एक साथ पल्बिक प्लेस में भी नजर आते रहते हैं।
ओटीटी के किंग हैं ईशान खट्टर
ईशान खट्टर बॉलीवुड के तगड़े एक्टर्स में गिने जाते हैं। 2018 में आई फिल्म धड़क में बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर अब ओटीटी पर भी छाए रहते हैं। ईशान ने कई शानदार सीरीज में काम किया है। ईशान की आखिरी सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में उनकी खूब तारीफ हुई थी। अब तक 13 से ज्यादा फिल्में और सीरीज करने वाले ईशान खट्टर धड़क के बाद दूसरी सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। अब ईशान खट्टर इन दिनों अपने 4 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।