नई दिल्ली. प्रेम! सुनने में कितना प्यारा है शब्द लगता है. लेकिन प्रेम कोई चोर बन जाए तो पुलिस की मजबूरी हो जाती है उसे पकड़ कर जेल भेजना. उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस शख्स की कहानी भी कुछ ऐसी है. वह अपनी गर्लफ्रेंड को उसके ड्रीम वेकेशन पर ले जाना चाहता था. पैसे तो थे नहीं, तो वह लोगों का मोबाइल स्नैच करना शुरू कर दिया. रविवार को एक गलती की और पुलिस की महीनों से उसकी तलाश खत्म हो गई.
पुलिस ने बताया कि शख्स की पहचान यूपी के ओम प्रकाश के रूप में हुई है. रविवार को द्वारका सेक्टर-16 में एक दुकान पर 7 महंगे फोन बेचते हुए गिरफ्तार किया गया. दरअसल, पुलिस को बहुत दिनों से उसकी तलाश थी. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने 1 बाइक की चोरी होने की शिकायत मिली थी, उसी बाइक से पहले 4 जुलाई को एक लड़की का आईफोन स्नैच की सूचना मिली थी. फिर 4 अगस्त को द्वारका सेक्टर-4 में कुत्ता टहला रहे एक शख्स के हाथ से महंगे फोन स्नैचिंग सूचना मिली. पुलिस ने कड़ी जोड़ा तो पता चला कि चोरी में उसी बाइक का प्रयोग किया गया था. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद 11 अगस्त को शातिर चोर को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले कैब चलाया करता था, फिर वह नौकरी जाने के बाद अपने गर्लफ्रेंड की डिंमांड को पूरा करने के लिए उसने क्राइम का रास्ता अपनाया. उसने चोरी और स्नैचिंग करना शुरू कर दिया. उसका फोकस महंगे मौबाइल यूज करने वाले लोग होते थे. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की ड्रीम वेकेशन के लिए लगभग 1 लाख रुपये जुटा भी लिए थे. लेकिन ज्यादा पैसों की लालच ने उसे ले डूबा.
पुलिस ने बताया कि उसे कुछ दिन पहले ही ऑफिस जा रही एक लड़की से उसके आईफोन (iPhone) की स्नैचिंग की सूचना मिली थी. फिर 4 अगस्त को पुलिस को सूचना मिलती है कि द्वारका सेक्टर-4 के एक निवासी से बाइक सवार ने मोबाईल स्नैच किया है. पुलिस ने दोनों केस की लिंक को जोड़ा तो मालूम हुआ कि दोनों चोरी में एक ही बाइक प्रयोग की गई थी. पुलिस ने बताया कि उसकी ट्रैसिंग की जा रही थी, लेकिन वह काफी शातिर निकला. मुखबिरों को भी उसकी बाइक की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. लेकिन, चोर पकड़ने में उस महिला की आईफोन ने पुलिस को मदद की.
डिप्टी कमिश्नर (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि उस चोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी, सारे मुखबिरों को एक्टिव किया गया था. लेकिन, वह सबको चकमा दे दिया था. पुलिस ने बताया कि हमारे पास तीन ऐसे ही केस थे. हमें मालूम था कि उसके पास आईफोन और वन प्लस जैसे मंहगे फोन है, तो वह बेचने के लिए किसी न किसी दुकान पर तो जाएगा ही, इसलिए चोरी के मोबाइल खरीदने वाले सभी मोबाइल शॉप पर हमने अपनी टीम भेजी. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
Tags: Delhi Crime, Delhi police
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:58 IST