खेतों के बीच बने घर में रहता था भाई, रक्षाबंधन बहनें राखी बांधने पहुंची तो पैरों तले चलते खिसक गई जमीन


चरखी दादरी.  हरियाणा के चरखी दादरी के गांव अचीना में एक व्यक्ति की रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स दो साल पहले जेल से बाहर आया था. 43 वर्षीय बुधराम अपनी चाची की हत्या के मामले में दो साल पहले तक जेल में बंद था. लेकिन बाहर आने के बाद से वह खेतों में बने मकान में रहता था. पुलिस जांच के दौरान उसके कान के पास गोली मारी गई है, मौके से पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. वहीं मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है. उसका चचेरा भाई बुधराम भी उनके साथ ही रहता था, लेकिन पिछले 6 महीने से वो खेत में बने कमरे में रह रहा था. दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था. महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी. राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया, लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया. करीब सुबह सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में चला गया. उसने कमरे के बाहर आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोला. बाद में उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था. इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कारतूस व खोल बरामद किए. मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:08 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *