खबरदार! कहीं आप बाजार से सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं ले आए?


अकोला (महाराष्‍ट्र). देश में सालभर में कभी न कभी खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों, प्‍याज-लहसुन आदि के भाव में अक्‍सर ही वृद्धि होती है. कभी प्‍याज तो कभी टमाटर आमलोगों के किचन का जायका बिगाड़ता रहता है. उसी तरह लहसुन और अदरक भी लोगों को खून के आंसू रुलाने से बाज नहीं आता है. फिलहाल लहसुन की बारी है. सब्जियों के स्‍वाद में चार चांद लगाने वाले लहसुन के नाक इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही टेढ़े हो चुके हैं. महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में बरसाती मौसम में लहसुन का भाव 300 से लेकर 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में कालाबाजारी और धोखाधड़ी करने वाले चांदी काटने की फिराक में हैं. इसका एक खतरनाक नमूना महाराष्‍ट्र के अकोला में सामने आया है. अकोला में सीमेंट से बने लहसुन बिकने के मामले सामने आए हैं.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 18:15 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *