‘खतरों के खिलाड़ी 14’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, जिसमें कई तरह के खतरनाक और मजेदार स्टंट देखने को मिल रहे हैं। इस शो में सिर्फ एंटरटेनमेंट का डबल डोज ही नहीं बल्कि जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है। होस्ट रोहित शेट्टी जो अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वो भी शो को टीआरपी में बनाए रखने के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स ने लव की मास्टर क्लास का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ को स्टंट के दौरान रोमांटिक होते देखा जा सकता है।
अभिषेक की लव की मास्टर क्लास
टीवी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ कभी विवादों के चलते तो कभी मजेदार स्टंट की वजह से लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है। वहीं इस बार खतरनाक स्टंट के बीच रोमांटिक सीन्स देखने को मिले जिसकी वजह से ये शो फिर लाइमलाइट में आ गया है। प्रोमो में रोहित शेट्टी अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ की केमिस्ट्री के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे स्टंट के दौरान अभिषेक अपनी दोस्त कृष्णा से फ्लर्टिंग करने की कोशिश करते हैं।
रोहित शेट्टी हंसते-हंसते हुए लोटपोट
बता दें कि रोहित शेट्टी हंसते-हंसते कंटेस्टेंट्स को बताते हैं कि अभिषेक कुमार स्टंट जीतने के बाद कृष्णा श्रॉफ का हाथ पकड़कर किस करने जाते हैं और तब तक वह अपना हाथ हटा लेती हैं। ये सुनते ही सब लोग हंसने लगते हैं। वहीं अभिषेक कहते हैं कि, ‘सर मैं इस स्टंट को रोमांटिक स्टंट कहना चाहता हूं।’ ये सुन होस्ट कहते हैं कि नंबर माइनस कर दूंगा। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ये नया प्रोमो सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा श्रॉफ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।