समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने 23 अक्टूबर को अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया था। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का टीजर साझा किया था। अब निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म का पूरा ट्रेलर प्रशंसकों के साथ साझा किया है। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा ये निर्मित है। अभिषेक बच्चन जिन्हें आखिरी बार साल 2023 की फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था, इस भूमिका में फिट होने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं। एक्टर इस फिल्म में काफी अलग किरदार में नजर आएंगे। सिंगल फादर के रूप में अभिषेक बच्चन अपनी बेटी से तालमेल बैठाने के साथ ही गंभीर बीमारी से लड़ते दिखेंगे।
कुछ ऐसा है ट्रेलर
‘आई वांट टू टॉक’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया है। यह एक भावनात्मक कहानी की ओर ले जा रहा है। इसमें एक पिता को अपनी बेटी के साथ कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरते और जूझते हुए देखा जा सकता है। ‘आई वांट टू टॉक’ का ट्रेलर आपको शूजित की दूसरी फिल्मों जैसे ‘अक्टूबर’ और ‘पीकू’ की भी याद दिलाएगा क्योंकि इसमें एक घरेलू धीमी गति है जो दर्शकों को कहानी से बेहतर तरीके से जोड़ती है। इसके अलावा शूजित की फिल्मों में पारिवारिक भावनाएं आमतौर पर आकर्षक होती हैं और ‘आई वांट टू टॉक’ कमोबेश वैसी ही वाइब देती है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं। इतना ही नहीं ‘पीकू’ की तरह ही इस फिल्म में भी बंगाली एंगल है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
साल 2024 के उत्तरार्ध में कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ऐसी ही एक फिल्म है शूजित सरकार और अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’। यह फिल्म अभिनेता-निर्देशक की इस जोड़ी की पहली सह-कलाकार होगी और दर्शकों को शूजित से उनकी पिछली फिल्मों ‘पीकू’, ‘सरदार उधम’ और ‘अक्टूबर’ की तरह ही कुछ अलग ही जादू देखने को मिलेगा। ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था और अब इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक
बता दें कि शूजीत सरकार की आखिरी निर्देशित फिल्म कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘सरदार उधम’ थी, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें विक्की कौशल ने भारतीय क्रांतिकारी की मुख्य भूमिका निभाई थी। अभिषेक बच्चन के पास मल्टी-स्टारर ‘हाउसफुल 5’ और ‘बी हैप्पी’ सहित कई अन्य फिल्में पाइपलाइन में हैं।