क्लीन स्वीप के बाद भारत के इस पड़ोसी देश पहुंची न्यूजीलैंड टीम, इस तारीख से खेले जाएंगे मुकाबले


New Zealand Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : @BLACKCAPS
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए न्यूजीलैंड नया कीर्तिमान रचा। न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया। इसके अलावा कीवी टीम 24 साल में पहली बार टीम इंडिया का भारतीय सरजमीं पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनीं। भारतीय सरजमीं पर विजय पताका लहराने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम एक और बड़ी सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए कीवी टीम भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहले T20I सीरीज का आयोजन होगा और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। T20I सीरीज में 2 मुकाबले जबकि वनडे सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। 

2 मैचों की T20I सीरीज का 9 नवंबर से आगाज होगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। T20I सीरीज के दोनों मैच दांबुला में आयोजित होंगे। वनडे सीरीज का आगाज भी 13 नवंबर से दांबुला में होगा। इसके बाद आखिरी के दोनों वनडे मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी। वहीं, मिच हे विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रीलंका ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। 

श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैक फाउल्केस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेट कीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।

 न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल (Sri Lanka vs New Zealand Schedule)

  • पहला T20I मैच: 9 नवंबर, दांबुला (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)
  • दूसरा T20I मैच: 10 नवंबर, दांबुला (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)
  • पहला वनडे मैच: 13 नवंबर, दांबुला (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
  • दूसरा वनडे मैच: 17 नवंबर, पल्लेकेले (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
  • तीसरा वनडे मैच: 19 नवंबर, पल्लेकेले (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

यह भी पढ़ें:

AFG vs BAN ODI सीरीज का आज से आगाज, भारत में इस चैनल पर आएगा लाइव मैच, मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे

बैन हटने के बाद डेविड वॉर्नर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया की इस टीम की मिली कमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *