क्यूबा की पहलवान को हराते ही विनेश की आंखों में छलके आंसू, कोच भी भावुक हुए


2024 Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को महिला कुश्ती में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने लगातार तीन मैच जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. विनेश की इस जीत से पेरिस ओलंपिक में भारत का कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. हालांकि जिस तरह का वो प्रदर्शन कर रही हैं, उससे उनका गोल्ड पक्का दिखाई दे रहा है. विनेश ने मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे 3 मिनट के राउंड में जैसे ही क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन को पटखनी दी, तालियों से पूरा ग्राउंड गूंज उठा. विनेश से हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया लेकिन इस जीत के साथ ही विनेश की आंखें छलक आई. विनेश की आंखों में आंखू देख उनके कोच की आंखें भी भर आईं.

फाइनल में बुधवार की रात विनेश का मुकाबला अमेरिका की पहलवान से होगा. किसी भी ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन मंगलवार को विनेश फोगाट ने सबसे पहले राउंड 16 में डिफेंडिंग चैंपियन जापान की युवी सुसाकी को 3-2 से हराकर जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ विनेश ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट का सामना यूक्रेन की खिलाड़ी ओकसाना लिवाच के बीच हुआ. इस मैच में भी विनेश ने ओकसाना को 7-5 से हराया और सेमीफालइन में जगह बनाई.

नहीं डिगा हौसला
ओलंपिक पदक पक्का करने का अपना सपना पूरा करने से महीनों पहले विनेश फोगाट व्यवस्था से नाराज थीं लेकिन धमकी, पुलिस हिरासत, प्रदर्शन की अगुवाई करने को लेकर हुई आलोचना भी उनका हौसला डिगा नहीं सकी.

हरियाणा की इस धाकड़ का पेरिस तक का सफर आसान नहीं रहा और बहुत कुछ दांव पर था. उसने हालात के आगे घुटने टेकने की बजाय लड़ने का रास्ता चुना और इतिहास रच डाला. मैट के ऊपर और उससे बाहर उन्होंने जिस तरह से चुनौतियों का सामना किया, वह एक नजीर बनकर उभरी हैं.

Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *