‘क्या हुआ तेरा वादा…’ पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दुबई में झूमीं कृति सेनन, फोटो वायरल


Kriti Sanon

Image Source : INSTAGRAM
कबीर बाहिया के साथ एंजॉय करती दिखीं कृति सेनन

कृति सेनन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री का नाम बिजनेसमैन कबीर बाहिया से जुड़ रहा है। इन अफवाहों को तब हवा मिली, जब एक्ट्रेस के बर्थडे के दौरान कबीर के साथ उनकी कुछ वेकेशन फोटोज सामने आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई बार कबीर और कृति की तस्वीरें सामने आईं, जिनको देखने के बाद अब दोनों का रिश्ता कन्फर्म माना जा रहा है। अब कृति सेनन और कबीर बाहिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रूमर्ड कपल को साथ में झूमते देखा जा सकता है।

स्टेबिन बेन के लाइव कॉन्सर्ट में कृति सेनन

कृति सेनन और कबीर बाहिया का ये वीडियो दुबई का है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री की बहन नुपुर सेनन और महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में कृति को बॉयफ्रेंड के साथ स्टेबिन बेन के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ‘क्या हुआ तेरा वादा’ पर झूमते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो को लेकर अब दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री, कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं।

Kriti Sanon

Image Source : INSTAGRAM

स्टेबिन बेन के कॉन्सर्ट में कबीर बाहिया संग कृति सेनन

कृति सेनन ने कबीर संग मनाया क्रिसमस

पिछले दिनों कृति, कबीर बाहिया के एक फैमिली फंक्शन का भी हिस्सा बनी थीं। जिससे उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। इन तस्वीरों में कृति कबीर के साथ दिखाई दी थीं। वहीं क्रिसमस के मौके पर भी कृति ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर तो मुहर नहीं लगाई, लेकिन ये जाहिर जरूर कर दिया कि वह किसी के प्यार में हैं।

कौन हैं कबीर बाहिया?

कृति के साथ नाम जुड़ने के बाद से ही लोग कबीर बहिया के बारे में जानने को बेताब हैं। तो चलिए आपको उनके बारे में भी बता देते हैं। कबीर पेशे से बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। उनके पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ट ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं, जिसका नाम Southall Travel है। कबीर कई क्रिकेटर्स संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के करीबी हैं और उन्होंने हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक की शादी में भी शिरकत की थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *