मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं.दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में वो आरोपी हैं.सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी.
नई दिल्ली. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. सिसोदिया इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीते करीब डेढ़ साल से बंद हैं. दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी उन्हें अरेस्ट कर चुके हैं. सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की बेंच पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी है. छह अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बेंच ने अपना ऑर्डर रिजर्व रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट पर अपलोड की गई कॉज-लिस्ट के मुताबिक बेंच इस मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता इसी मामले में जेल में बंद हैं. सीएम को ईडी से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है. हालांकि सीबीआई से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में वो अभी फ्री नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते वो जेल की सलाखों के पीछे हैं.
जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्ली की शराब नीति के जरिए साउथ इंडिया के शराब व्यापारियों को दिल्ली सरकार ने फायदा पहुंचाया था. शराब नीति के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये का फायदा साउथ इंडिया के व्यापारियों को पहुंचाया गया था. बदले में उन्होंने 75 करोड़ की मदद गोवा चुनाव 2022 में दिल्ली सरकार की करी थी. इस मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है. ईडी का आरोप है कि सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग पार्टी ने जमकर किया, ताकि वो गोवा में चुनाव लड़ सके. कोर्ट के सामने हवाला के जरिए पैसों के लेनदेन के कुछ सबूत भी ईडी ने अपनी चार्जशीट में पेश किए.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 24:00 IST