साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। वो जल्ग शादी के बंधन में बंधेगी। उन्होंने अपना हमसफर भी चुन लिया है और अगर आप सोच रहे है कि वो किससे शादी करने वाली हैं तो आपको इसका जवाब भी यहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने अपने बचपन के प्यार को जीवन साथी के तौर पर चुना है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके स्कूली दिनों के बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल हैं। एक्ट्रेस एंटनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस गोवा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान शादी करेंगी। उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे।
कौन हैं कीर्ति सुरेश के होने वाले पति
एंटनी थाटिल दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं जो मूल रूप से कोच्चि के रहने वाले हैं। एंटनी चेन्नई में स्थित दो कंपनियों के मालिक हैं, जिनका नाम है कैपलाथ हबीब फारूक और एस्परोस विंडो सॉल्यूशंस है। हालांकि एंटनी लो प्रोफाइल रखना पसंद करते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं और वो सोशल मीडिया पर मौजूद जरूर हैं, लेकिन खासा एक्टिव नहीं हैं और उनका अकाउंट भी प्राइवेट है। कीर्ति सुरेश, कल्याणी प्रियदर्शन, मालविका मोहनन और अनिरुद्ध रविचंदर जैसी जानी-मानी हस्तियां उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। कई रिपर्ट्स में दावा किया गया है कि कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल लगभग 15 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों के बीच प्यार तब हुआ जब अभिनेत्री हाई स्कूल में थीं और बाद में कोच्चि में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही थीं। सालों की डेटिंग के बाद कीर्ति सुरेश और एंटनी ने 11 और 12 दिसंबर को गोवा में शादी करने का फैसला किया है।
कीर्ति सुरेश और एंटनी।
एक्ट्रेस ने ऐसे रिवील किया था रिलेशनशिप स्टेटस
‘रघु थाथा’ के प्रमोशन के दौरान कीर्ति सुरेश ने एसएस म्यूजिक के साथ मजेदार बातचीत की। इंटरव्यू में अभिनेत्री से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सिंगल हूं।’ कीर्ति ने आगे बताया कि रिश्ते में दो लोगों को अच्छे दोस्त होने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह देने और लेने जैसा होना चाहिए, अगर वे सिर्फ दो अच्छे दोस्त हैं जो एक-दूसरे को समझते हैं और अगर उनके बीच एक-दूसरे पर सब न्योछावर करने की भावना है तो मुझे लगता है कि यह पर्याप्त से अधिक है।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश जल्द ही ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएगी।