कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के कत्ल की गुत्थी दिन-प्रतिदिन उलझती जा रही है. आरोपी संजय रॉय और अस्पताल के डॉक्टरों के बयान मेल नहीं खा रहे हैं, तो कई झोल नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि कुछ छिपाया जा रहा है. इसलिए अब सीबीआई ने अपनी एक तेज तर्रार महिला IPS सीमा पाहुजा को कोलकाता केस के राज खोलने के लिए नियुक्त किया है. ये वही सीमा पाहुजा हैं, जिन्होंने हाथरस गैंगरेप मामले को चुटकियों में सुलझा दिया था.
सीबीआई ने उन्हें नियुक्त करने के लिए एक महिला आईपीएफ को हटाया है. मामले में तीन जांच अधिकारी पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, जिनमें से दो महिलाएं हैं. इनमें से एक कोलकाता की रहने वाली हैं और शुरुआत से ही वो पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं. यहां तक कि शुरू में ही वो आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल का दौरा कर चुकी हैं, जहां डॉक्टर बिटिया के साथ दरिंदगी की गई थी. सीबीआई मामले की तह तक जाना चाहती है, इसलिए हाथरस कांड से चर्चा में आई सीमा पाहुजा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 18:44 IST