कौन हैं वो 5 लोग? जिन्‍हें आरजी कर केस में मिला समन, जल्‍द होगी पूछताछ


हाइलाइट्स

आरजी कर अस्‍पताल में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या हुई.कोलकाता हाईकोर्ट ने केस की जांच को CBI को सौंपा.सीबीआई ने मामले की जांच को तेज कर दिया है.

नई दिल्‍ली. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्‍टर की कथित तौर पर रेप के बाद मर्डर के मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. गुरुवार को जांच टीम मृतक डॉक्‍टर के घर पहुंची और उनके परिजनों से बात की. सीबीआई की स्‍पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए आज 5 डॉक्टरों को तलब किया. अस्‍पताल की पूर्व MS संजय वशिष्ठ के अलावा चेस्ट विभाग के एचओडी अरुणव दत्ता चौधरी, फोरेंसिक मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर रीना दास, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग से मौली बनर्जी और अपूर्वा बिस्वास को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है.

ड्यूटी पर रहे डॉक्‍टर्स से पूछताछ…
सीबीआई ने उन छात्रों और डॉक्‍टरों से भी बात की जो उस रात ड्यूटी पर थे. कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को आरजी टेक्‍स केस की जांच के भी आदेश दिए थे. इस केस से जुड़े दस्‍तावेज रात को एजेंसी को सौंपे गए. जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी को अपनी कस्‍टडी में लिया. वो क्राइम सीन पर भी पहुंचे. ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस को अगले सन्‍डे तक का वक्‍त आजी टेक्‍स केस की जांच करने के लिए दिया है. उन्‍होंने पहले ही यह कहता है कि डॉक्‍टर के मर्डर केस को सीबीआई को सौंपे जाने में उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि इससे पहले कि वो इस केस को सीबीआई को सौंपती, मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने ही इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया.

20 CBI ऑफिसर की टीम कर रही जांच…
सीबीआई ने मंगलवार को ही कोलकाता के ताला थाने से केस की सर्टिफाइड कॉपी ले ली थी. जिसके बाद सीबीआई ने इस संबंध में देर रात केस रजिस्‍टर किया. दिल्‍ली से सीबीआई की एक टीम इस केस की जांच के लिए मेडिकल और फॉरेंसिक अधिकारियों के साथ कोलकाता पहुंची है. सीबीआई ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को अपनी कस्‍टडी में लिया. बताया जा रहा है कि आरजी टैक्‍स केस की जांच एक ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर की लीडरशिप में सीबीआई के 20 अधिकारी कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 17:37 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *