नई दिल्ली. बीजेपी आलाकमान ने सारे पूर्वानुमानों को विराम लगाते हुए बिहार से मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा भेजने का ऐलान कर दिया है. मनन कुमार मिश्रा के नाम की घोषणा होते ही लोग उनके बारे में गुगल पर सर्च करने लगे. बता दें कि बिहार से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होने हैं. एक सीट पहले ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और एनडीए के पार्टनर उपेंद्र कुशवाहा को देने का ऐलान हो चुका था. एक सीट पर पिछले कुछ दिनों से आरके सिंह, शहनवाज हुसैन, रितुराज सिन्हा, रामकृपाल यादव और संजय पासवान की चर्चा होने लगी थी. लेकिन, आखिरकार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मनन कुमार मिश्र सब पर भारी पड़ गए.
बीजेपी ने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि इसकी भनक कल तक बिहार बीजेपी के किसी नेता को नहीं थी. शायद इसी के लिए आज बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली बुलाए गए थे. बिहार बीजेपी को एक ऐसे ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी, जिसकी उपयोगिता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी नजर आए. इस लिहाज से बिहार से दूर दिल्ली में सक्रिय रहने वाले मनन कुमार मिश्रा सब पर भारी पड़े.
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं मनन कुमार मिश्रा.
बिहार बीजेपी को मिल गया एक नया ब्राह्मण चेहरा
बीजेपी को बिहार में एक ऐसा बड़ा ब्राह्मण चेहरा चाहिए था, जिसका राजनीतिक करियर लंबा चले और वह किसी विवाद में पहले नहीं रहा हो. इस लिहाज से मिश्रा फीट बैठे. मनन कुमार मिश्रा बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही जाने-माने क्रीमिनल लॉयर भी हैं. गोपालगंज और आस-पास के जिलों में ब्राह्मण आबादी ठीक-ठाक होना, उनके फेवर में गया. इसी को देखते हुए मिश्रा ने राज्यसभा की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, शहनवाज हुसैन और रितुराज सिन्हा को पछाड़ दिया.
क्या कहते हैं उनके सहयोगी
सुप्रीम कोर्ट के वकील रविशंकर कुमार कहते हैं, ‘वकीलों की किसी भी तरह की समस्या हो वह हमेशा खड़े रहते हैं. साथ ही उनका सरल स्वभाव भी वकीलों में काफी लोकप्रिय है. वह बार काउंसिल की राजनीति पिछले कई सालों से कर रहे हैं. साल 2012 में वह पहली बार बीसीआई के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे. बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. पहले वह पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिस पर काफी विवाद होने लगा. उस समय भी मिश्रा ने उन चारों जजों का साथ दिया था. हालांकि, पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर जब यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तो उनकी आलोचना हुई, लेकिन वह हिले नहीं.’
ये भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान का विकल्प तलाश रही है बीजेपी? इस दलित नेता को बिहार से भेजा जा सकता है राज्यसभा!
आपको बता दें कि बीजेपी दो सीटों में से एक सीट जेडीयू को दिया है. जेडीयू कोटे से इस बार बी उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा भेजे जाएंगे. बीजेपी ने इसके साथ ही हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य, असम से रामेश्वर तेली, मिशन रंजन दास, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को राजस्थान और ममता मोहंता को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया.
Tags: Bihar BJP, Bihar News, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 20:45 IST