नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और उसकी जघन्य हत्या के विरोध में आज देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल होने जा रही है. डॉक्टरों की एसोसिएशन का कहना है कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी अस्पतालों में आज हर तरह की सेवाएं ठप रहेंगी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी. इससे पूरे देश में डॉक्टर उबाल पर है.
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान, बिहार, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश को लेकर राजस्थान, बिहार, असम और मेघालय में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश से बड़ी तबाही हुई है.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट में सेबी की चेयरमैन पर आरोप लगाए जाने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मुद्दे पर राजनीतिक माहौल गर्म होने की उम्मीद है. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर जमकर वाद-विवाद हो सकता है.