विजय वर्मा, आयुष्मान खुराना, मलाइका अरोड़ा, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई मशहूर हस्तियों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुए दुखद बलात्कार और हत्या के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन पर रिएक्ट करते हुए ममता बनर्जी से इस मामले में सीबीआई जांच और इंसाफ की मांग की है। इस घटना ने सोशल मीडिया और लोगों के बीच आक्रोश की लहर पैदा कर दी है, जिसमें छात्र, कार्यकर्ता, राजनेता और मशहूर हस्तियां भारत में महिलाओं की सुरक्षा की भयावह स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
विजय वर्मा
अभिनेता विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कम से कम, हमारे रक्षकों की तो रक्षा करो।’ विजय ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा था,’हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया गया।’
परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कोलकाता रेप केस पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा, ‘यदि आपके लिए इसे पढ़ना बहुत कठिन है, तो कल्पना करें कि यह उसके लिए कैसा रहा होगा। घृणित। भयानक। उसे उसके बी*** से फांसी पर लटका दो।’
एक वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘अपनी आवाज उठाए। कोलकाता रेप केस में न्याय के लिए मांग करें।’
कोलकाता रेप केस
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस कोलकाता लेडी डॉक्टर के साथ हुए दुखद बलात्कार और हत्या मामले पर रिएक्ट किया है।
ऋचा चड्ढा ने लिखा,’इस देश की महिलाएं आपसे @MamataOfficial निष्पक्ष जांच और न्याय की उम्मीद करती हैं। आप वर्तमान में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने वाली एकमात्र महिला हैं। #JusticeForMoumita।’
कंगना रनौत ने कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ ममता बनर्जी से न्याय की मांग की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के रेप-हत्या केस पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, ‘कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामला बहुत ही भयानक है और इस समाज में हम महिलाओं सुरक्षित नहीं हैं, भले ही वो वे महिलाएं हैं जो जरूरत पड़ने पर हमारा इलाज करें और हमें बचाएंगी।’