कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुक्रवार सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. पीड़िता मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मरी पाई गई. वह गुरुवार रात ड्यूटी पर थी. शनिवार को मामले में संजय रॉय नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि की कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है. न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ.
उन्होंने पीड़ित के परिवार को यह कहते हुए भरोसा भी दिया कि अगर उन्हें लगता है कि मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी से करवानी चाहिए, तो पुलिस इसके लिए भी तैयार है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर ने कहा कि ‘हमने धारा 103 (1) और 64, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) 2023 के तहत मामला दर्ज किया है. यह हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का मामला है. हमारी जांच पारदर्शी तरीके से सही दिशा में चल रही है. आगे जो भी घटनाक्रम होगा, हम आपको कानून के अनुसार बता देंगे.’
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital incident | Kolkata, West Bengal: Additional Commissioner of Police Murli Dhar says, “We have registered a case under Section 103 (1) and 64, BNS (Bharatiya Nyaya Sanhita) 2023. It is a case of homicide as well as sexual assault. Our… pic.twitter.com/kd5T9vzgyG
— ANI (@ANI) August 10, 2024