कोलकाता में एक और कांड! महिला का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, शरीर पर चोट के निशान


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक और कांड सामने आया है. आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग रेप-मर्डर केस के बाद अब कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक महिला का शव मिला है. महिला का शव खून से लथपथ है. यह महिला कौन है, कहां की है और क्या करती है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई.

दरअसल, आनंदपुर इलाके में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शव पूरी तरह से खून से लथपथ है और शरीर पर चोट के कई निशान हैं. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर महिला की हत्या कैसे हुई है, क्या रेप भी हुई थी? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की जानकारी खंगाल रही है. इस घटना के बाद से लोगों के भीतर और डर बढ़ गया है. बता दें कि कोलकाता रेप कांड को लेकर पहले से ही देशभर में बवाल जारी है.

इससे पहले 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई कि हत्या से पहले ट्रेनी डॉक्टर का रेप किया गया था. इस मामले में पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अब तक कोलाकात डॉक्टर मर्डर केस की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. इसे लेकर हर जगह आक्रोश है.

Tags: Kolkata News, Kolkata Police, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *