Kolakata Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शांतनु सेन को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया. क्या उन्हें इस बात की सजा दी गई क्योंकि उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल की आलोचना की थी.
दरअसल शांतनु सेन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और राज्य स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा था कि अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि प्रिंसिपल के खिलाफ पिछले तीन साल से शिकायतें मिल रही थीं. ऐसा लगता है कि कुछ लोग इस मामले में सीएम को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं.
एक वीडियो मेसेज के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि उन्हें टीएमसी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब भी मैंने प्रवक्ता के तौर पर कोई बयान दिया है, मैंने न तो पार्टी के खिलाफ और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा है… मैं शुरू से जो कह रहा हूं, मैं अब भी उस पर कायम हूं, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबरें सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई जा रही हैं.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 12:43 IST