कोलकाता कांड पर जारी है हड़ताल, 4 डॉक्टरों को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, संदीप घोष भी सवालों के घेरे में


अधिक पढ़ें

कोलकाता. कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल मामले में सीबीआई ने जांच के लिए प्रिंसिपल और पीजी के 4 डॉक्टरों को समन जारी किया है. साथ ही मुवावजा को लेकर डॉक्टर के पिता ने कहा कि हम पैसा लेकर क्या करेंगे, हमें न्याय दे दीजिए, अगर पैसा लिया तो बेटी के आत्मा को दुःख पहुंचेगा. उधर, पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मह‍िला नेताओं के साथ मार्च क‍िया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. जुलूस के अंत में ममता ने मंच संभाला. कहा, तृणमूल के सांसद, विधायक एक ही पक्ष में हैं. इनका एक ही नारा है, दोषियों को सजा दी जाए. सिर्फ सजा नहीं फांसी देनी चाहिए. हम जल्‍द से जल्‍द न्‍याय की मांग करते हैं. इस पर बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ममता का मार्च सच छुपाने की कोश‍िश है. सिर्फ दिखावा क‍िया जा रहा है.

कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हत्या के बाद से देशभर में बवाल मचा हुआ है. गुरुवार को लाल किले से पीएम मोदी ने कहा था क‍ि देशभर में हमारी बेटियों पर अत्याचार करने वालों में खौफ बनना जरूरी है. ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी 24 घंटे के बंद का ऐलान किया है.

आईएमए का यह बंद 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक चलेगा. साथ ही देश के कई मेडिकल एसोसिएशन ने भी IMA के बंद में शामिल होने का ऐलान किया है. इसमें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी शामिल है. डीएमए के एक अधिकारी ने बाताया कि अगर इसका स्थाई समाधान नहीं म‍िला तो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोग सड़कों उतर आएंगे.

RG Kar Hospital murder case: ममता बनर्जी आखिर सड़क पर आज क्यों उतर रहीं, सरकार उन्हीं की, फिर उनकी मांग क्या है?

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज शाम 4 बजे से बंगाल बंद का ऐलान किया है. वह आरजी कर अस्पताल तक पैदल मार्च करेंगी. बंगाल भाजपा ने भी 2 घंटे का ‘रास्ता रोको’ आंदेलन का ऐलान किया है. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने गृह मंत्रालय से अस्पताल में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश में लगी हुई है.

जम्मू-कश्मीर में कितने साल बाद होगा विधानसभा चुनाव, कितने चरण में वोटिंग, जानें सब

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. एजेंसी ने गुरुवार की देर रात पीड़िता के माता-पिता से बातचीत की है. साथ ही एजेंसी ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों, इसके पूर्व चिकित्सा सुपरिटेंडेंट कम वाइस-प्रिंसिपल (एमएसवीपी), चेस्ट विभाग के प्रमुख और प्रिंसिपल से भी पूछताछ की, जहां पीड़िता का शव मिला था. इस बीच, कोलकाता पुलिस ने न्याय की मांग कर रहे लोगों द्वारा आधी रात को किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में शाम‍िल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. 15 अगस्त की आधी रात को 40 की संख्या में गुंडे अस्पातल में घुस कर तोड़फोड़ की थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *