कोच में पहुंचा TT, टिकट होने के बाद भी भागा बाथरूम, ऐसा काम किया, लगा जुर्माना


नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे सभी 17 जोनों में बगैर टिकट और अनाधिकृत यात्रा करने वालों को पड़ने के लिए अभियान चला रहा है. इसका लाभ भी रेलवे को मिल रहा है. राजस्‍व में बढ़ोत्‍तरी हो रही है. टिकट जांच के लिए कोच में टीटी के पहुंचने पर बगैर टिकट यात्री इधर उधर भागने लगते हैं. ऐसे ही एक मामले में यात्री टीटी के कोच में आते ही टिकट होने के बाद भी बाथरूम में चला गया. वहां पर ऐसा काम कर डाला कि टीटी ने उस पर जुर्माना लगा दिया.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार फतेहपुर सीकरी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 05914, 12396, 19038 और 09277 की जांच की गयी. बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, धूम्रपान, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों को पकड़ गया.

यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी, GRP ने कारण पूछा, वजह ऐसी, सुनकर सभी हुए हैरान,… फिर भी हुई कार्रवाई

इस दौरान एक कोच में टीटी के पहुंचते ही एक यात्री उठकर जाने लगा.टीटी ने उसे देख लिया. वो यात्री बाथरूम में चला गया. जांच करने के बाद टीटी बाथरूम गया और दरवाजा खटखटाया. यात्री ने दरवाजा खोला और टिकट मांगने पर दिखा दिया. लेकिन वो बाथरूम में सिगरेट पी रहा था. जब टीटी ने दरवाजा खुलवाया तो उसके हाथ में सिगरेट थी. टीटी ने धूम्रपान करने पर उस पर जुर्माना लगा दिया.

कार्रवाई से जुर्माना वसूला

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान 54 बिना टिकट यात्रियों से 23,730 रुपये, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 5 यात्रियों से 2,150 रुपये तथा 16 यात्रियों से गंदगी फैलाने और ट्रेनों में धूम्रपान करने 1,600 रुपये सहित 75 यात्रियों से 27,430 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

राजस्‍व की बढ़ोत्‍तरी

भारतीय रेलवे राजस्‍व बढ़ाने के लिए टिकट और माल ढुलाई के अलावा अन्‍य स्रोतों पर भी ध्‍यान दे रहा है. यही वजह है कि बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट यात्रियों की धरपकड़ के अलावा कबाड़ बेचना, गुड्स ट्रेनों की सफाई कराने से भी राजस्‍व की कमाई कर रहा है.

Tags: Indian railway



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *