बेंगलुरु के एक मशहूर कॉफी आउटलेट में बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिससे महिलाओं में काफी चिंता है. दरअसल यहां एक महिला वॉशरूम गई तो वहां रखे डस्टबिन को देखकर हैरान रह गई. उस डस्टबिन के अंदर एक मोबाइल फोन रखा, जो करीब दो घंटे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. ये घटना बेल रोड पर स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है. यहां के एक कर्मचारी को लेडीज वॉशरूम में फोन छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
‘गैंग्स ऑफ सिनेपुर’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें एक यूजर ने इस घटना के बारे में बताया. इस स्टोरी में लिखा था, ‘मैं बेंगलुरु में थर्ड वेव कॉफी आउटलेट पर थी… एक महिला को वॉशरूम में डस्टबिन में एक फोन मिला, जो लगभग 2 घंटे से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. कैमरा का रुख टॉयलेट सीट की तरफ था. फोन फ्लाइट मोड पर था, ताकि कोई फोन कॉल न आए.’
डस्टबिन में बड़ी सफाई से छिपाया गया था कैमरा
यूजर ने आगे बताया कि फोन को इस तरह छुपाया गया था कि सिर्फ कैमरा ही दिख रहा था. उन्होंने बताया, ‘फोन को डस्टबिन में सावधानी से छुपाया गया था. डस्टबिन में बस एक छेद किया गया था ताकि सिर्फ कैमरा ही दिखे. जल्द ही पता चला कि फोन वहां काम करने वाले एक आदमी का है.’
इस यूजर ने सभी लोगों से पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘ये देखना बहुत ही भयावह था. अब मैं किसी भी वॉशरूम का इस्तेमाल करते समय सावधान रहूंगी, चाहे वो कैफे या रेस्टोरेंट कितना भी मशहूर क्यों न हो. मैं आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूँ. ये बहुत ही घिनौना है.’
यह भी पढ़ें- लड़कियां 500, कपल्स 800, लड़के 1000… नोएडा में फ्लैट से आ रही थी अजीब आवाजें, नजारा देखकर पुलिस भी हैरान
महिला ने कैफे स्टाफ को डस्टबिन में रखा यह फोन दिखाया तो स्टाफ ने तुंरत उसे पहचान लिया. यह फोन कॉफी हाउस के ही एक कर्मचारी का निकला. पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कॉफी आउटलेट ने आरोपी को नौकरी से निकाला
थर्ड वेव कॉफी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हमें बेंगलुरु में अपने बेल रोड आउटलेट पर हुई इस घटना पर खेद है. थर्ड वेव कॉफी में ऐसी हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’
देशभर के कई शहरों में आउटलेट वाली इस कॉफी चेन ने कहा, ‘हमने तुरंत उस शख्स को नौकरी से निकाल दिया है और अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है.’
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 20 साल का है और कर्नाटक के भद्रावती का रहने वाला है.
Tags: Bengaluru News, Hidden camera
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 14:35 IST