कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद अब बदलापुर में यौन शोषण कांड से बवाल है. कोलकाता के बाद अब महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्ची से दरिंदगी की घटना ने देश को झकझोर दिया है. ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन शोषण हुआ है. वह भी स्कूल परिसर में. हैरानी की बात है कि स्कूल में सफाईकर्मी 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण करता है और कई दिनों तक इसकी किसी को भनक भी नहीं लगती. डरी-सहमी हुई बच्चियों ने जब कई दिनों बाद कभी न भूलने वाली आपबीती अपने मां-पिता को सुनाई तो वे भी फफक-फफक कर रोने लगे.
दरअसल, बदलापुर के एक नामी स्कूल में प्री-प्राइमरी क्लास में पढ़ने वाली चार साल की दो बच्चियों के साथ 23 साल के स्कूल क्लीनर अक्षय शिंदे ने यौन उत्पीड़न किया. यह घटना 13 और 14 अगस्त की है. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों बच्चियां स्कूल के टॉयलेट में थीं. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां कोई महिला स्टाफ मौजूद नहीं थी. आरोपी ने न केवल उन दोनों का यौन उत्पीड़न किया, बल्कि उन्हें किसी से न कहने की धमकी भी दी. मगर इनमें से एक बच्ची ने घटना के एक दिन बाद हिम्मत दिखाई.
आरोपी अक्षय की घिनौनी हरकत तब सबके सामने आई जब एक बच्ची ने दर्द की शिकायत की और अपने माता-पिता को आपबीती बताई. इसके बाद माता-पिता को पता चला कि दूसरी बच्ची के साथ भी यौन शोषण हुआ है. बच्ची ने रोते-बिलखते अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां को जब सुनाआ तो उसके मां-बाप फफक-फफक कर रोने लगे. इसके बाद आनन-फानन में बच्ची के पैरेंट्स 16 अगस्त की रात को पुलिस थाने पहुंचे और फिर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी अक्षय शिंदो को गिरफ्तार कर लिया गया.
एफआईआर के मुताबिक, यह घटना 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई. 13 अगस्त को एक बच्ची के परिवार को शक हुआ, जब उन्होंने दूसरी बच्ची के परिवार से बात की. दूसरी बच्ची के परिवार ने बताया कि वे यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने वाले हैं. शिकायत में कहा गया है कि बच्ची डरी हुई लग रही थी. उसने अपने माता-पिता को बताया कि स्कूल में एक बड़ा आदमी, जिसे वह ‘दादा’ कहती है, ने उसके कपड़े उतारे और उसके साथ गलत हरकत की. इसके बाद परिवार ने 16 अगस्त को पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन उनका दावा है कि 12 घंटे बाद रात करीब 9 बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी ने बच्ची का यौन शोषण किया था.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Thane news, Thane police
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 12:00 IST