कैमरे देखते ही चिल्लाने लगी राहा, न्यू ईयर वेकेशन पर जाने से पहले रणबीर की लाडली ने की फ्लाइंग किस की बारिश


Raha Alia

Image Source : VIRAL BHAYANI
आलिया भट्ट और राहा कपूर।

सोशल मीडिया पर इन दिनों सितारों के साथ ही उनके स्टारकिड्स भी छाए रहते हैं। स्टारकिड्स का भी काफी क्रेज है। आर्यन खान, सुहाना खान, नीसा देवगन, नव्या, अनन्या जैसे स्टारकिड्स के बाद तैमूर और आराध्या की चर्चा होने लगी, लेकिन आज कल इन सभी स्टारकिड्स को एक बच्ची ने पीछे छोड़ दिया है। ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीतने वाली आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर हैं। राहा इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित स्टारकिड बन गई हैं। जब भी राहा स्पॉट होती हैं तो अपनी चार्मिंग अदाओं से लोगों के दिलों को छूने में कामयाब हो जाती हैं। हाल में ही उन्हें एक बार फिर स्पॉट किया गया और कुछ पलों में ही उनका वीडियो वायरल भी हो गया। 

राहा ने दिखाई क्यूट अदा

राहा कपूर को मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। राहा व्हाइट कॉर्ड सेट में नजर आईं। वो मम्मी-पापा के साथ न्यू ईयर की वेकेशन के लिए रवाना हो रही थीं। इसी बीच उनका एक प्यारा सा मोमेंट पैपराजी ने रिकॉर्ड कर लिया। फैमिली के साथ छुट्टियों पर जाने से पहले राहा काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखीं। मम्मी की गोल में नजर आ रही राहा, उछल-उछलकर अपना उत्साह जाहिर करती दिखीं। उन्होंने जाते हुए पैप्स को मुड़कर आवाज दी और बाय कहा और फिर झट से दूसरी ओर मुड़कर उन्हें फ्लाइंग किस देने लगीं। लगातार उन्होंने कई बार ऐसा किया और उन्हें ऐसा करता देख आलिया और रणबीर कपूर दोनों ही हंसने लगे। राहा की क्यूट हरकत नेटिजन्स को भी काफी पसंद आ रही है। वैसे जब से राहा ने बोलना सीखा है वो इस कदर ही अपनी प्यारी आवाज से लोगों का दिल जीत रही हैं, ठीक ऐसा ही अंदाज क्रिसमस पर भी देखने को मिला था।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

राहा को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘कितनी क्यूट है राहा।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘बिल्कुल मम्मी आलिया पर गई और चुलबुली भी है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘ये अभी से सुपरस्टार बन गई है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘इस तरह से पैप्स को बुलाना, कितान क्यूट था।’ बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस साल पूरे परिवार के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर जा रहे हैं। इस वेकेशन पर रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया की मां सोनी राजदान भी साथ जा रही हैं। इसके साथ ही आलिया की बहन शाहीन भी उनके साथ ही एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *