'केजरीवाल आएंगे' अभियान के साथ AAP ने शुरू की दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तैयारी


हाइलाइट्स

अरविंद केजरीवाल को इसी साल फरवरी में अरेस्‍ट किया गया था.दिल्‍ली सीएम को ईडी से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.सीबीआई से जुड़े मामले में सीएम अब भी जेल में बंद हैं.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्‍टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. अगले साल की शुरुआत में राजधानी में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को करीब छह महीने का ही वक्‍त बचा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को ‘केजरीवाल आएंगे’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सरकार बनाना है.

पूरी दिल्ली में ‘केजरीवाल आएंगे’ नारे वाले बैनल भी लगाए गए हैं. केजरीवाल को सीबीआई से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पहले ही कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इससे पहले की वो जेल से बाहर आ पाते, सीबीआई ने उन्‍हें इसी केस में भ्रष्‍टाचार से जुड़े मामले में अरेस्‍ट कर लिया. उनकी जमानत याचिका कोर्ट में लंबित है. आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति काफी भावनाएं हैं.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं, तब से दिल्ली में कई काम रुक गए हैं. जनता को पूरा भरोसा है कि उनके जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे और कई समस्याओं का समाधान भी जल्दी हो जाएगा.’ पाठक ने कहा कि लोग इस बात को समझते हैं कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दिल्ली में काम रोकने और लोगों को परेशान करने के लिए ही केजरीवाल को ‘झूठे मामले’ में जेल में डाला है.

उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल आएंगे’ अभियान शुरू करके आप यह संदेश देना चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनाव केजरीवाल को केंद्र में रखकर लड़ा जाएगा और उनके नेतृत्व में एक बार फिर दिल्ली की जनता भारी बहुमत देकर आप की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं और उनकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा रखते हैं.’ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिली है. आप नेताओं ने उम्मीद जताई है कि केजरीवाल को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी. पार्टी ने ‘सिसोदिया आ गए हैं, केजरीवाल आएंगे’ का नारा भी दिया है.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *