दरभंगा के स्कूल में शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सजा. दोनों हाथ दूसरे छात्र को पकड़वा कर छात्र को जमकर पीटा. पीड़ित छात्र के पिता ने बहादुरपुर थाने में दिया आवेदन.
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक स्कूल टीचर ने हैवानियत ही हद पार कर दी है. दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक की पिटाई से बेहोश होने वाले छात्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित छात्र क्लास 6 में पढ़ाई करता है और उसके साथ हैवानियत की गई है जिसको लेकर लोगों में बेहद गुस्सा है.
आरोप है किसी छात्र ने शिक्षक श्याम किशोर से कहा कि सर…. कृष्ण कुमार आपको गाली देता है. इस बात को लेकर शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान दो छात्र से पीड़ित के दोनों हाथ दोनों तरफ से पकड़वा कर उसके पीछे छड़ी से इतना पीटा कि लाल लाल जख्म दिख रहा है. एक शिक्षक की मासूम के साथ इस करतूत को लेकर लोग गुस्से में हैं.
इधर, आरोपी शिक्षक श्याम किशोर ने कहा कि मुझे गाली दिया था. जब दूसरे छात्र ने बताया तो मुझे गुस्सा आ गया और इस दौरान मैंने उसकी पिटाई कर दी. इसको लेकर में समाज और छात्र के पिता से माफी मांगता हूं. माफीनामा भी साइन कर के दे रहा हूं और इसको लेकर शर्मिंदा हूं. बताया जा रहा है कि अब इस मुद्दे को लेकर सामाजिक स्तर पर सुलह की पहल की जा रही है.
वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल प्रमिला कुमारी ने कहा कि मैं स्कूल से बाहर थी. घटना की सूचना मिली जिसके बाद सामजिक स्तर पर बैठक की गई. शिक्षक ने गलती की है जिसको लेकर माफी मंगवायी गयी है. बहरहाल, आज के दौरा में जहां बच्चों की पिटाई पर प्रतिबंध है, वहीं इस स्कूल टीचर द्वारा मासूम के साथ हैवानियत को लेकर लोगों में आक्रोश है.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Darbhanga news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:13 IST