रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में गिने जाने लगे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होंने ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम सीरीज’ जैसी दो सफल फ्रैंचाइजी बॉलीवुड को दी हैं, जिसकी अब तक हर फिल्म सुपरहिट रही है। रोहित शेट्टी ने अपने काम के दम पर लोगों को प्रभावित किया और निर्देशक होने के बाद भी किसी हीरो की तरह ही घर-घर में मशहूर हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट के तौर पर उन्होंने आम लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। वैसे रोहित की जिंदगी आसान नहीं रही है, उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। ये तो सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी स्टंटमैन एमबी शेट्टी के बेटे हैं, लेकिन उनकी मां के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
हेमा मालिनी की थीं बॉडी डबल
रोहित शेट्टी की मां भी पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया का ही हिस्सा थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। बतौर जूनियर आर्टिस्ट वो कई फिल्मों नजर आईं, लेकिन छोटे-मोटे रोल निभाकर उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। रत्ना शेट्टी ने बहुत छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। 60 और 70 के दशक की फिल्मों में वो कभी हीरोइनों की सहेलियों की भीड़ में नजर आती थीं तो कभी किसी की मां या साड़ी पहने पड़ोसन के रोल में। रत्ना ने बॉडी डबल बनकर हीरोइनों के लिए एक्शन सीन भी किए। किसी भी फिल्म में इन छोटे-मोटे रोल को लोग अक्सर भूल जाते हैं। रत्ना शेट्टी ने भी कुछ ऐसी ही जिंदगी जी थी जिसे आज कोई याद नहीं करता। रोहित शेट्टी ने खुद बताया था कि उनकी मां ने ‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी की बॉडी डबल का रोल प्ले किया था।
इन फिल्मों में भी निभाया किरदार
रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी रत्ना शेट्टी से दूसरी शादी की और कुछ सालों बाद ही उनका निधन हो गया। इसके बाद ही रत्ना शेट्टी पर दो बच्चों की जिम्मेदारी आल गई थी। ऐसे में उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। इन फिल्मों में गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ भी शामिल है। आपको फिल्म कुली नंबर 1 का वो सीन तो याद ही होगा जब एक्टर सदाशिव का किरदार शादीराम करिश्मा कपूर के किरदार मालती के लिए प्रपोजल लेकर आता है। इस सीन में रत्ना उस लड़के की मां का रोल निभाती हैं जिसे कादर खान का किरदार भगा देता है। वहीं अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘गुंडाराज’ में रत्ना शेट्टी ने कॉलेज प्रिंसिपल का रोल निभाया था।