लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी संसद में लगातार किसानों के मुद्दों को उठा रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी से किसान नेताओं ने मुलाकात की. इन किसान नेताओं ने राहुल गांधी को दो प्राइवेट मेंबर बिल सौंपे. इन बिलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि किसान प्रतिनिधिमंडल ने इन बिलों के द्वारा क्या-क्या मांग रखी हैं.
जानकारी के अनुसार, किसानों द्वारा राहुल गांधी को सौंपे बिल में एक एमएसपी की लीगल गारंटी को लेकर और दूसरा किसान कर्ज माफी पर है. किसान नेताओं ने कांग्रेसी सांसद ने संसद में प्राइवेट मेम्बर बिल लाने की गुजारिश की है. राहुल ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि वे इस पर पार्टी नेताओं, सहयोगियों और कृषि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे.
किसान यूनियन ने उठाईं ये मांग
उधर, किसान यूनियन के एक धड़े ने मांग की है कि केंद्र सरकार को सभी कृषि ऋण को माफ करना चाहिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी की कानूनी गारंटी भी प्रदान करनी चाहिए. भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता ने बीज उर्वरक और कीटनाशकों सहित विभिन्न कृषि आदानों पर सब्सिडी बढ़ाने की भी मांग की.
ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि वे चाहते हैं कि पूरे भारत में किसानों के लिए कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी के संदर्भ में कानूनी गारंटी भी देनी चाहिए, साथ ही एमएसपी पर खरीद बढ़ाई जानी चाहिए.
किसान यूनियन नेता ने कहा कि इन मांगों को उठाने के लिए वे 10 अगस्त को लखनऊ में एक रैली कर रहे हैं.
Tags: Farmers Bill, MSP Law Demand, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 20:20 IST