हैदराबाद. कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले किया अपना हर वादा पूरा कर रही है. इसके तहत छह गारंटी शुरू की गई हैं. सबसे पहले रेवंत रेड्डी सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की, फिर आरोग्य श्री की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा चुकी है. बाद में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना शुरू करने वाली रेवंत सरकार पात्रों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा सरकार ने घोषणा की है कि वह किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज एक साथ माफ करेगी और इस दिशा में वह तेजी से कदम उठा रही है.
पहले किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया गया था. इस संबंध में 18 जुलाई को पात्र किसानों के खातों का एक लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया गया था. एक लाख तक का ऋण ब्याज सहित किसानों के खाते में जमा किया गया. वहीं, कांग्रेस सरकार ने जो कहा था कि वह 31 जुलाई से पहले किसानों के 1.50 लाख रुपये माफ कर देगी, वह 30 जुलाई को किसानों के खातों में जमा कर दिया गया. कुल 18 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ हुआ है.
हालांकि, 15 अगस्त से पहले लिए गए 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. इस संबंध में अधिकारी 12 अगस्त के बाद कभी भी कर्ज माफी की सूची जारी कर सकते हैं. इस संबंध में किसान इस वेबसाइट https://clw.telangana.gov.in/Login.aspx पर सूची देख सकते हैं. यदि उस सूची से संबंधित कोई विवरण नहीं है, तो अधिकारियों का कहना है कि उनको संबंधित एईओ से संपर्क करना चाहिए.
सत्तारूढ़ कांग्रेस के वादे के अनुसार, 18 जुलाई से शुरू हुए पहले चरण में एक लाख रुपये तक के ऋण लेने वाले किसानों के ऋण माफ कर दिए गए और इस उद्देश्य के लिए 6,098 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई. सरकार ने 15 जुलाई को 6,198 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 1.50 लाख रुपये तक के ऋण माफी के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.
Tags: Farmers Loan, Hyderabad, Telangana
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 21:53 IST