जब से स्त्री 2 का ट्रेलर सामने आया है, लोग सरकटा के किरदार और फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में जानने को बेकरार हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शकों के एक वर्ग का मानना है कि इसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। आइए जानें असली सरकटा कौन है।
Source link
कहां से आया स्त्री 2 का सरकटा? जिसकी दहशत में हैं चंदेरी के लोग, राज से उठा पर्दा
